सुपरवाइजर पर जबरन वसूली का आरोप एटीएम केयर टेकर ने थाने में दर्ज कराई शिकायत टाइगर 4 सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर के खिलाफ गंभीर आरोप
शहडोल।(इरफ़ान खान )धनपुरी,टाइगर 4 सिक्योरिटी कंपनी में कार्यरत एटीएम केयर टेकर राकेश दाहिया ने कंपनी के शहडोल सुपरवाइजर वेद प्रकाश पांडे पर गंभीर आरोप लगाते हुए थाना अमलाई में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित का कहना है कि सुपरवाइजर द्वारा उसे लगातार धमकाकर और ट्रांसफर का भय दिखाकर अवैध रूप से पैसे वसूले जा रहे हैं। शिकायत में बताया गया है कि बीते 27 महीनों में करीब 27,000 रुपये की जबरन वसूली की जा चुकी है। Aराकेश दाहिया ने अपने आवेदन में बताया कि उनकी नियुक्ति 1 दिसंबर 2022 को टाइगर 4 सिक्योरिटी कंपनी के अंतर्गत एटीएम केयर टेकर के रूप में हुई थी। शुरुआत में उन्हें अनूपपुर के एसबीआई ब्रांच के लिए नियुक्त किया गया था, परंतु कंपनी के सुपरवाइजर वेद प्रकाश के कहने पर सेवा धनपुरी ब्रांच में ली जा रही थी। उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा उन्हें कोई आधिकारिक आदेश न देकर केवल मौखिक निर्देशों पर काम कराया जाता रहा। दिनांक 22 मई 2024 को राकेश दाहिया को एक पत्र थमाया गया, जिसमें उन्हें धनपुरी ब्रांच से हटाकर शहडोल मेडिकल कॉलेज ब्रांच में भेजे जाने की जानकारी दी गई। राकेश ने आरोप लगाया कि सुपरवाइजर द्वारा न केवल सेवा संबंधी आदेशों में मनमानी की जा रही है, बल्कि प्रत्येक माह 1000 रुपये की जबरन वसूली भी की जाती रही है। यह राशि उन्हें समय पर ड्यूटी देने और अनावश्यक ट्रांसफर से बचने की एवज में देनी पड़ती थी। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि जब पीड़ित ने पैसे देना बंद किया, तो उसे शहडोल ब्रांच में ट्रांसफर करने का दबाव बनाया गया। पीड़ित ने बताया कि उसका परिवार इसी नौकरी पर आधारित है और वह दो छोटे बच्चों की परवरिश कर रहा है। ऐसे में लगातार मानसिक व आर्थिक शोषण से वह अत्यंत परेशान है। राकेश दाहिया ने टाइगर 4 सिक्योरिटी कंपनी के दिल्ली और भोपाल मुख्यालय को भी इस मामले की जानकारी दी है। उन्होंने जिला पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी सुपरवाइजर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी और कर्मचारी का शोषण न हो सके।