जम्मू-कश्मीर: पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला, पर्यटकों को नाम और मजहब पूछ कर मारी गोली, सेना ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है। जिसमें पर्यटकों को निशाना बनाया गया है। इस हमले में पर्यटकों को निशाना बनाया गया है। आतंकियों की इस फायरिंग में 12-13 पर्यटकों के घायल होने की खबर है। घायल पर्यटकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकी हमले में घायल हुए एक पर्यटक की मौत भी हो गई है। अस्पताल में भर्ती घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 2-3 आतंकवादी ढेर हुए हैं।
वहीं, इस घटना की चश्मदीद महिला पर्यटक ने एक हैरान कर देने वाली बात बताई है। महिला ने बताया है कि आतंकियों ने पहले लोगों से उनका नाम और धर्म पूछा और उसके बाद उन्हें गोली मारी है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद एक महिला ने पीसीआर को फ़ोन किया उसने बताया कि 6-7 सैलानियों को गोली लगी उसने बताया कि एक आतंकी ने गोली चलाई। आतंकियों ने मज़हब पूछकर शख़्स को गोली मारी। पत्नी के हाथ में चूड़ा देखा फिर मज़हब पूछकर पति को गोली मार दी गई है।
महिला ने बताया की मैं वहां पर थी क्या बोलते हैं भेलपूड़ी खा रही थी और मेरा पति साइड में था। एक इंसान आया उसने उसको गोली मार दी। उसने बोला कि शायद मुस्लिम नहीं है। उसने उसको गोली मार दी। महिला ने पीसीआर कॉल पर रोते पति को बचाने के लिए मदद मांगी।
गौरतलब है कि पिछले कुछ वर्षों में यह पहली बार है जब आतंकियों ने सीधे पर्यटकों को निशाना बनाया है। बता दें कि जंगलों से आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां बरसाईं, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचते ही इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सेना और पुलिस के जवान पहाड़ी इलाकों में तैनात हैं।
यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब अमरनाथ यात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं। हर साल लाखों श्रद्धालु इस पवित्र यात्रा में शामिल होते हैं और इस बार 3 जुलाई से यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में पर्यटकों पर हुआ यह हमला सुरक्षा व्यवस्थाओं पर बड़े सवाल खड़े करता है।