छत्तीसगढ़

अक्षांश कश्यप का अंडर 14 नवोदय नेशनल क्रिकेट टीम में चयन : जयपुर राजस्थान में खेलेंगे।

बलौदाबाजार । पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय लवन ,जिला- बलौदाबाजार के छात्र अक्षांश कश्यप का नवोदय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के अंडर 14 टीम में चयन हुआ है। बता दें कि अक्षांश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अंबुजा विद्या पीठ रवान से प्राप्त किया । नवोदय विद्यालय में चयन होने के पश्चात पढ़ाई के साथ क्रिकेट में रुचि होने के कारण कई जिला व राज्यस्तरीय क्रिकेट टीमों में खेलते हुए बलौदाबाजार रीजनल टीम में चयनित होते हुवे ढेंकानाल उड़ीसा में जाकर जोरदार प्रदर्शन रहा ।अपने उम्दा खेल प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। नवोदय विद्यायल द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में नवोदय लवन से अक्षांश कश्यप ने नेशनल टीम जगह बनाई। अब ग्रीष्मकालीन अवकाश के पश्चात जयपुर राजस्थान में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में खेलेगें ।उनके इस सफलता और चयन होने पर छात्र अक्षांश ने नवोदय विद्यालय लवन के प्राचार्य बी.गिरिजा मेम , प्रदीप कुमार स्पोर्ट्स शिक्षक सहित मंदोदरी शेठ , राकेश सिंह हाऊस मास्टर,ज्ञान प्रकाश,शालिनी राजेन्द्र सिक्का व अकेडमी कोच सागर सक्सेना बलराम सर सहित अपने समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं का व अपने माता शालिनी कश्यप व पिता कपिल कश्यप का विशेष भूमिका मानते है। वंही अक्षांश के चयन पर विद्यालय परिवार व परिजन व मित्रगणों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित किया है।अक्षांश के सफलता पर सेवानिवृत्त प्रधान पाठक मिश्री लाल कश्यप दादा,संतोष कश्यप, लक्ष्मण कश्यप,सुनील धुरंधर छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय राज अर्जुनीराज व बलौदाबाजार राज से हरिराम वर्मा राजप्रधान अर्जुनीराज, सुनीता वर्मा राजप्रधान,राकेश वर्मा शिक्षक मोपर, रूपेश वर्मा मीडिया प्रभारी अर्जुनीराज,विजय वर्मा सदस्य युवा प्रकोष्ठ अर्जुनी,चोवराम वर्मा, चेतेंद्र वर्मा आदि ने उनके उज्वल भविष्य की कामना व शुभकामनाएं प्रदान की।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp