छत्तीसगढ़राज्य

कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- महंगाई से राहत देने में कर रहे भेदभाव

रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा सरकार महंगाई से राहत देने में भेदभाव कर रही है। उद्योगपतियों से डीजल पर प्रति लीटर 17 प्रतिशत वैट वसूला जा रहा है। उद्योगपतियों को डीजल पर 6.50 रुपये प्रति लीटर की छूट दी जा रही है। 

कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा

आम जनता, किसान, छोटे और मध्यम व्यापारी, ट्रांसपोर्टर, बस मालिक, ट्रैक्टर मालिक, ऑटो और टेंपो मालिकों को 6.50 रुपये की छूट से वंचित रखा गया है। उनसे डीजल पर 24 प्रतिशत प्रति लीटर की दर से वैट वसूला जा रहा है। यह कैसा भेदभाव है? महंगाई से हर वर्ग त्रस्त है। हर वर्ग परेशान है और सरकार जवाबदेह है। जब कोई नीति बनाता है तो उसका लाभ सर्वहारा वर्ग को मिलना चाहिए। उद्योगपतियों को बिजली दरों में 1 रुपये की छूट दी गई है, जबकि आम उपभोक्ताओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा है, बल्कि प्रदेश के आम उपभोक्ता महंगी बिजली दरों से परेशान हैं।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp