मध्यप्रदेशराज्य

भोपाल मंडल पर पेंशन अदालत का आयोजन

भोपाल। पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल द्वारा पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान के लिए 2024 की द्वितीय पेंशन अदालत का आयोजन आज, 16 दिसंबर 2024 को सभा कक्ष "संकल्प" में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी ने की। पेंशन अदालत में कुल 35 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 30 आवेदनों का तुरंत निराकरण किया गया, जबकि शेष 5 आवेदनों का निराकरण जल्द ही किए जाने का आश्वासन दिया गया। आज आयोजित पेंशन अदालत में रुपये 2,64,284/- का भुगतान किया गया, जिसे सीधे पेंशनरों के खाते में जमा किया गया।

पेंशन अदालत का आयोजन

मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी ने उपस्थित पेंशनर्स को संबोधित करते हुए उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने पेंशन अदालत को पेंशनर्स और प्रशासन के बीच संवाद स्थापित करने का एक प्रभावी माध्यम बताया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रश्मि दिवाकर, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विजय सिंह, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्रीमती एकता अरोरा, सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) श्री एम. एस. यादव, सेवानिवृत्त पेंशन संगठन के पदाधिकारी, और कार्मिक एवं लेखा विभाग के पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

पेंशन अदालत ने न केवल पेंशनर्स की समस्याओं के समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, बल्कि रेलवे प्रशासन की अपने पेंशनर्स के प्रति प्रतिबद्धता को भी दर्शाया। 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp