छत्तीसगढ़राज्य

हिट एंड रन हादसे में युवक की मौत, कार चालक के खिलाफ FIR

रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड में देर रात एक दर्दनाक हिट एंड रन घटना में घायल युवक की आज इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी, जिसके बाद कार ने उसे लगभग 50 मीटर तक घसीटते हुए एक ऑटो से टकरा दिया। हादसे में युवक शरण यादव, जो पेशे से इलेक्ट्रिशियन था, गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे सिर और पेट में गंभीर चोटें आईं थीं, और उपचार के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है और कार चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, शरण यादव श्याम नगर, तेलीबांधा का निवासी था और बीती रात स्कूटी से मंदिर हसौद जा रहा था, जब उसे एक i20 कार ने टक्कर मार दी। कार चालक ने रफ्तार कम नहीं की और शरण को घसीटते हुए 50 मीटर तक ले गया। हादसे में घायल शरण को मेकाहारा अस्पताल लाया गया, लेकिन सिर की गंभीर चोटों के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से कार चालक की पहचान करने का प्रयास किया है। वाहन के मालिक सुनील ने दावा किया कि उसने यह कार पिछले हफ्ते बेच दी थी। मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp