दुनिया

 खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों ने 17 आतंकियों को मार गिराया

खैबर पख्तूनख्वा। पाकिस्तान का खैबर पख्तूनख्वा प्रांत लंबे समय से आतंकियों और सुरक्षाबलो के बीच में जंग का मैदान बना है। इस बीच, सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को वहां आतंकियों ने के खिलाफ दो बड़े अभियान चलाए। इन दोनों हमलों में कुल सत्रह आतंकी ढेर किए गए हैं। वहीं, कराची हवाईअड्डे पर हमले के मामले में सिंध सरकार ने 2 संदिग्धों की जांच के लिए पूछताछ दल गठित किया है। इन संदिग्धों ने पिछले महीने कराची हवाई अड्डे के पास एक चीनी काफिले पर आत्मघाती हमले में कथित तौर पर मदद की थी।

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में मारे गए 17 आतंकी
सुरक्षा सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को दो अलग-अलग अभियानों में सत्रह आतंकवादी मारे गए। दरअसल, सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन बन्नू और उत्तरी वजीरिस्तान जिलों में आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया था। इन दोनों अभियानों में उनके ठिकानों को निशाना बनाया। जानकारी के मुताबिक, बन्नू जिले के बाका खेल इलाके में, हाफिज गुलबहादुर समूह से जुड़े 12 आतंकवादियों को हेलिकॉप्टरों ने उनके परिसर पर हमला कर मार गिराया। वहीं, दूसरा ऑपरेशन उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली के हासो खेल इलाके में चलाया गया। इसमें पांच आतंकवादी मारे गए।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp