देश

हिमाचल की ऊंची चोटियों पर हिमपात

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। कुल्लू-मनाली के रोहतांग, गुलाबा और स्पीति के ऊंचे क्षेत्रों में शाम के वक्त बर्फ के फाहे गिरने शुरू हुए। पर्यटकों और पर्यटन कारोबारियों के बर्फबारी अच्छी एवं राहत भरी खबर है। कुल्लू जिला की ऊंची चोटियों पर सीजन का यह पहला हिमपात है, जबकि किन्नौर जिला में बीते 12 सितंबर को भी हल्का हिमपात हो चुका है। लाहौल स्पीति के ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 8.7 डिग्री सेल्सियस तक लुढक गया है। समदो का माइनस 1.3 डिग्री, कुकुमसैरी का 4.1 डिग्री और केलांग का न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री तक गिर चुका है। मौसम विभाग ने मंडी और बिलासपुर जिला के कुछ स्थानों पर आज धुंध का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार धुंध की वजह से विजिबिलिटी 50 मीटर से भी नीचे गिर सकती है। इसे देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है।

किसानों पर सूखे की सबसे ज्यादा मार
बेशक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ गिर रही है। मगर अन्य क्षेत्रों में ड्राइ स्पेल नहीं टूट रहा। प्रदेशवासी 53 दिन से बारिश के इंतजार में है। इसकी सबसे ज्यादा मार किसानों पर पड़ी है। सूखे के कारण 63 फीसदी जमीन पर किसान गेहूं की बुआई नहीं कर पाए हैं। प्रदेश में इसकी बुवाई का उचित समय एक सप्ताह पहले निकल चुका है। अब नदी नालों में भी जल स्तर गिरने लगा है। इससे पेयजल और सिंचाई योजनाओं पर भी पानी कम होने लगा है। नदी नालों में पानी कम होने से बिजली का उत्पादन पर भी असर पड़ा है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp