जिपं सदस्यों की निधि होगी 50 लाख

भोपाल| मध्यप्रदेश के जिला पंचायत सदस्यों की निधि 50 लाख रुपए की जाए। वहीं, उनका मानदेय 25 हजार रुपए हो। यह मांग जिला पंचायत सदस्य संघ ने रविवार को पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल से की। भोपाल जिला पंचायत सदस्य एवं संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय मेहर के नेतृत्व में रविवार को जनप्रतिनिधियों ने मंत्री पटेल से मुलाकात की।
दरअसल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री पटेल के आवास पर पहुंचकर जिला पंचायत सदस्यों ने पंचायती राज से संबंधित विभिन्न समस्या और विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। 15वें वित के बारे में भी विस्तृत बात की। इसके बाद मंत्री पटेल ने पंचायती राज से संबंधित समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में मनोहर सिंह बघेला, राहुल धाकड़, मनीराम लोधी, मनोज टेम्भरे, सुरेश राजपूत, अनस खान, कमलेश उइके, गोलू राय, मिश्रीलाल मालवीय आदि मौजूद थे।
यह उठाई मांग
- जिला पंचायत सदस्यों की विकास निधि को 50 लाख रुपए किया जाए।
- मानदेय को बढ़ाकर 25 हजार रुपए करें।
- मनरेगा से होने वाले जो कार्य जिस सदस्य के क्षेत्र में हो, उसकी सदस्य अनुशंसा करें। तभी कार्य कराए जाए।
- ग्राम पंचायत के सचिवों के अतिरिक्त प्रभार एवं रोजगार सहायकों के वित्तीय प्रभार, अतिरिक्त प्रभार के लिए सदस्य की अनुशंसा का प्रावधान किया जाए।