छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़-रायगढ़ में मायके गई पत्नी तो फांसी लगाने पेड़ पर चढ़ा पति, बस लाकर पुलिस ने एक घंटे बाद नीचे उतारा

रायगढ़.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में पत्नी मायके चली गई, तो दुखी पति फांसी लगाने के लिए रस्सी लेकर पेड़ पर चढ़ गया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डायल-112 की टीम ने नीचे उतारा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, गोपालपुर गांव निवासी हरिशंकर सिदार (55) का करीब तीन दिन पहले पत्नी से किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद हो गया।

उसकी पत्नी अपनी बेटी को लेकर मायके चली गई। जिसके गम में सुबह करीब 9 बजे हरिशंकर रस्सी लेकर फांसी लगाने के लिए बरगद के पेड़ पर चढ़ गया। जब ग्रामीणों की नजर पड़ी तो उसे नीचे उतरने की बात कही, लेकिन वो सभी से गाली-गलौज करने लगा। इसकी सूचना मिलने पर डायल-112 टीम से आरक्षक शैलेन्द्र पैंकरा और वाहन चालक विशाल आवड़े गोपालपुर मिडिल स्कूल के पास पहुंचे।

सीढ़ी और बस लाकर नीचे उतारा गया
आरक्षक ने गांव से सीढ़ी मंगाया और विजयपुर चौक पर खड़ी बस लेकर गए। इसके बाद बस पर चढ़कर उसे नीचे उतारा गया। हरिशंकर के गाली-गलौज करने से ग्रामीण भी नाराज थे। पुलिस की टीम उसे थाने ले गई, जहां उसकी काउंसिलिंग कराई गई। फिर परिजनों के साथ घर भेज दिया गया।

उसे पेड़ से नीचे उतारने में लगे एक घंटे
डायल-112 के आरक्षक शैलेंद्र पैकरा ने बताया कि, पेड़ पर चढ़ा हरिशंकर सभी को गाली दे रहा था। उसे काफी प्रयास के बाद करीब 1 घंटे में नीचे उतारा गया। उन्होंने बताया कि, पारिवारिक विवाद का कारण पता नहीं चल सका है, लेकिन उसकी पत्नी अपने बच्ची के साथ मायके चली गई है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp