राज्य

पीएम मोदी के बयान पर उदित राज का पलटवार

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस पार्टी का एटीएम वाले बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि उन्होंने 8 नवंबर 2016 को देश की जनता को बीजेपी का एटीएम बना दिया था। क्या बीजेपी के लिए इलेक्टोरल बॉन्ड से बड़ा एटीएम हो सकता है? उन्होंने आगे कहा बैंकों को लूटा जा रहा है। करीब 25 लाख रुपये की कर्जमाफी भी उनका एटीएम है। अडानी और अंबानी उनके दो सबसे बड़े एटीएम हैं। क्या वे कर्नाटक के बारे में जो कहा, उसे साबित कर सकते हैं? क्या प्रधानमंत्री को गैरजिम्मेदाराना तरीके से बोलना शोभा देता है? हम प्रधानमंत्री मोदी के हजारों घोटालों के सबूत दे सकते हैं, लेकिन जब तक उनकी सरकार सत्ता में है एजेंसियां इस पर ध्यान नहीं देंगी। दरअसल, नौ नवंबर को महाराष्ट्र के अकोला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जिस किसी राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है, वो पार्टी के ‘शाही परिवार’ के लिए एटीएम बन जाता है। पीएम मोदी ने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के सिलसिले में अकोला में एक चुनाव प्रचार रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम महाराष्ट्र को कांग्रेस का एटीएम नहीं बनने देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए इतना भ्रष्टाचार करती है, तो व्यक्ति कल्पना कर सकता है कि सत्ता में आने के बाद यह पार्टी कितनी भ्रष्ट होगी।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp