छत्तीसगढ़राज्य

बार में छापेमारी, युवक-युवतियों के बीच मची अफरा-तफरी, देर रात तक झूम रहे थे युवा

बिलासपुर । सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित बार ‘हैवेन्स पार्क’ पर देर रात तक चल रहे संचालन के कारण पुलिस ने छापेमारी की। सिविल लाइन थाने के टीआई प्रदीप आर्य और सीएसपी ने मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की। पुलिस को सूचना मिली थी कि रात 1 बजे के बाद भी बार का संचालन जारी है, जो नियमानुसार प्रतिबंधित है। छापेमारी के दौरान वहां उपस्थित युवक-युवतियों में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही पुलिस ने बार में प्रवेश किया, कई लोग तुरंत बाहर निकलकर भाग खड़े हुए। इस दृश्य से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बार के अंदर किस तरह का माहौल था और किस प्रकार नियमों की अनदेखी की जा रही थी। खास बात यह है कि अधिकारी दल बल के साथ पहुंचे थे, लेकिन कोई हाथ नहीं लगे।

बार संचालकों पर अधिकारी मेहरबान !
पुलिस अधिकारियों ने बार में चल रहे नियम-विरुद्ध गतिविधियों को लेकर सख्ती से पूछताछ की, लेकिन साफ तौर पर दिख रहा था कि बार संचालक को विशेष रूप से अधिकारियों की मेहरबानी हासिल है। हालांकि छापेमारी की कार्रवाई के बाद भी बार संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या स्थानीय प्रशासन नियमों का सही तरीके से पालन सुनिश्चित कर रहा है या सिर्फ औपचारिकताएं निभा रहा है !
 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp