मध्यप्रदेश

आधी रात को कोलार सिक्स लेन का विधायक रामेश्वर शर्मा ने निरीक्षण किया

SDM-BMC-PWD सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

विधायक रामेश्वर शर्मा ने शुक्रवार को आधी रात को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर मार्ग कोलार सिक्स लेन सहित मुखर्जी नगर कोलार के दानिश कुंज फोर लेन एवं हिनोतिया फोर लेन के निर्माण कार्य का निरीक्षण निर्माण एजेंसियों एवं अधिकारियों के साथ किया।

विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि दिन में ट्रेफिक होने की वजह से निरीक्षण के समय नागरिकों को असुविधा होती है इसलिए कोलार सिक्स लेन का निरीक्षण प्रातः 7 बजे अथवा देर रात को किया जाता है। ज्ञात हो कि विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा विगत लगभग दो साल में बनकर तैयार हुए कोलार सिक्स लेन का देर रात्रि एवं भौर में अनेक बार निरीक्षण किए गए। रात में ब्लैक स्पॉट को भी चिन्हित करना आसान होता है।

श्री शर्मा ने कहा की मुखर्जी नगर कोलार सिक्स लेन का कार्य अंतिम चरणों में है हमारा लक्ष्य है की आने वाले कुछ दिनों में सौ प्रतिशत स्ट्रीट लाइट को प्रारंभ कर दिया जाए।

ये निर्देश भी दिए

-सर्वधर्म पुल पर जल्द ही सड़क निर्माण किया जाएगा।

-कोलार तिराहे से लेकर सम्पूर्ण आबादी क्षेत्र में पार्किंग स्थलों का निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ किया जाएगा।

-अत्यधिक ट्रेफिक दवाब वाले क्षेत्र सर्वधर्म से चुना भट्टी तक सेंट्रल वर्ज में भी स्ट्रीट लाइट लगाकर इस क्षेत्र को और अधिक रोशन किया जाएगा।

-मंदाकिनी चौराहे पर मोनो पोल लगाकर विद्युतीकरण कार्य किया जाएगा।

-मंदाकिनी से जे के अस्पताल के डिवाइडर पर लगे सभी ट्रांसफार्मर हटाए जाएँगे, यह बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं इनसे ट्रेफ़िक भी अवरुद्ध होता है।

-डी मार्ट चौराहे पर दो अतिरिक्त हाई मास्ट लाइट लगायी जायेंगी।

-कुछ स्थानों पर पार्किंग स्थल से उपर डक्ट को उसके समांतर किया जाएगा जिससे वाहन पार्किंग सुविधा से की जा सके।

-सीआई चौराहे से दानिश कुंज चौराहे तक फोर लेन की सड़क निर्माण अब तेजी से शुरू किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp