Breaking Newsमध्यप्रदेश

विधायक रामेश्वर शर्मा ने चलाया स्वच्छता अभियान

भोपाल। भोपाल की हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा की सक्रियता निरंतर चर्चा का विषय बनी रहती है। क्षेत्र में विकास पुरुष की पहचान बनाने वाले विधायक रामेश्वर शर्मा कभी आधी रात को क्षेत्रीय निरीक्षण पर निकल पड़ते हैं तो कभी तड़की सुबह सक्रिय हो जाते हैं। ऐसा ही दृश्य सोमवार को देखने मिला। जहां विधायक रामेश्वर शर्मा ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया।

सोमवार को उन्होंने कोलार के मुख्य द्वार कहे जाने वाले चूना-भट्टी चौराहे से लेकर सर्वधर्म पुल तक स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई की। इस दौरान स्वच्छता सेवियों के साथ स्थानीय जन व भाजपा कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए। सामूहिक रूप से चलाए गए इस अभियान में सिक्स-लेन पर जमा धूल मिट्टी के साथ कचरे को साफ कर उसका नगर निगम के कचरा वाहन की मदद से निस्तारण कराया गया।

स्वच्छता अभियान के लिए पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत के जनमानस को स्वच्छता के प्रति जगाया है, जिसके फलस्वरुप भारत आज स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और पर्यावरण प्रिय भारत बन रहा है। हाल ही में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री जी के आग्रह पर लोगों की सक्रियता ने पर्यावरण प्रेम को प्रबल बनाया है। अब दीपावली पर्व की धूम है और ऐसे में हर घर में जमकर सफाई की जाती है। लेकिन कई बार सफाई के बाद निकले कचरे को लोग यहां वहां फेंक देते हैं।

मैं मीडिया के माध्यम से आग्रह करना चाहता हूं की कोई भी नागरिक कचरे को खुले में कहीं ना फेंके, उसे बोरी में, डिब्बे में या कचरा गाड़ी में ही डालें। ताकि उसका सही तरीके से निस्तारण हो सके। अपने घर की सफाई के साथ हमें अपने शहर को भी साफ रखना है। पूरे शहर में दो-तीन दिन और जोरों-शोरों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। इसीलिए समस्त नागरिकों से आग्रह है कि कोई भी कचरा खुले में ना फेंके। उसको व्यवस्थित रखें और नगर निगम गाड़ी आने पर उसको निस्तारण करें।

मैं समझता हूं कि नागरिक सहभागिता से हम स्वच्छ भोपाल – सुंदर भोपाल बनाने का सपना साकार करेंगे और स्वच्छता सर्वेक्षण में इस बार नंबर-1 बनेंगे। माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के नेतृत्व में विकास, स्वच्छता और समृद्धि को आगे बढ़ाएंगे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp