राज्य

नोएडा GIP मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर युवती ने दी जान, पुलिस जांच में जुटी

नोएडा। नोएडा सेक्टर-39 स्थित द ग्रेट इंडिया पैलेस मॉल (GIP Mall) की चौथी मंजिल से कूदकर एक युवती ने जान दे दी. युवती की पहचान 36 साल की आकांक्षा सूद के रूप में हुई है. पुलिस की मानें तो मृतका दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली थी. उसने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया इसकी पुलिस जांच कर रही है. घटना बुधवार देर रात की है. आकांक्षा सूद GIP मॉल पहुंची थीं. वो अचानक मॉल की चौथी मंजिल की इमरजेंसी एग्जिट की सीढ़ियों से कूद गईं. उनके कूदते ही वहां चीख-पुकार मच गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि युवती की मौत हो चुकी है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. फिर शव को परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल PM रिपोर्ट आने का इंतजार है. उधर, मृतका के परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस को परिजनों ने बताया- हम लोग दिल्ली के रहने वाले हैं. आकांक्षा की शादी वहीं पर हुई थी. नोएडा से कोई संबंध नहीं है. शादी के 15 दिन बाद आकांक्षा का अपने पति से विवाद हो गया था. उनका तलाक का केस चल रहा था. इस कारण वह डिप्रेशन में रहती थी. ससुरालियों के कारण ही आकांक्षा ने सुसाइड किया. फिलहाल मामले की जांच जारी है. आकांक्षा के फोन को जांच के लिए भेज दिया गया है. उसके पति और ससुरालियों से भी पूछताछ की जाएगी.

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp