मध्यप्रदेशराज्य

फीडिंग के बाद सोई छह माह की मासूम की मौत

भोपाल। नये शहर के कोलार थाना इलाके में छह दिन की मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने की घटना सामने आई है। बताया गया है की मासूम को अलसुबह स्तनपान कराने के मां ने उसे सुला दिया था। करीब दो घंटे बाद जब मां ने उसे देखा तो उसके शरीर में कोई हलचल नजर नहीं आई। थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कजलीखेड़ा कोलार में रहने वाले रामकृष्ण मेहरत-मजदूरी करते हैं। बीती 30 नवंबर को उनकी पत्नि लक्ष्मी ने बेटी को जन्म दिया था। बीती अलसुबह करीब 4 बजे रामकृष्ण की पत्नी ने बच्ची को दूध पिलाने के बाद सुला दिया और खुद भी सो गई थी। करीब दो घंटे के बाद नींद खुलने पर पत्नि ने बेटी को देखा तो वह बेसुध नजर आई हिलाने डुलाने पर भी उसके शरीर में कोई हलचल दिखाई ने देने पर उसने पति को नींद से उठाया। दंपत्ति बच्ची को फौरन ही इलाज के लिये पास के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने शुरुआती चेकअप के बाद ही बताया कि बेबी लक्ष्मी की मौत हो चुकी है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को डॉक्टर ने बताया कि संभवत उसे लेटी हुई अवस्था में फीडिंग कराने के बाद सुला दिया गया जिससे आंशका है कि बच्ची की सांस नली में दूध फंसने से उसकी मौत हुई है। मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजन को सौंपते हुए पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp