राज्य

पटना-बिहटा के लोगों से सतर्क रहने की अपील, एयरफोर्स बाउंड्री के बाहर भागा तेंदुआ 

बिहटा। पटना और बिहटा वाले सावधान हो जाएं क्योंकि एक तेंदुआ, वन विभाग को चकमा देकर फरार हो गया है। सोमवार को तेंदुआ बिहटा में फिर खलबली का कारण बना रहा। कभी एयरफोर्स बाउंड्री के अंदर तो कभी बाहर होने की सूचना से आम लोग के साथ ही वन विभाग की टीम भी हैरान व परेशान रही। हालांकि काफी मशक्कत के बाद भी देर रात तक उसे पकडा नहीं जा सका था।

छठ व्रती भी संशय में

जिससे वायु सेना केंद्र स्थित सूर्यमंदिर में छठ व्रत को लेकर संशय ज्यों का त्यों बना रह गया। बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से तेंदुए के कारण वायुसेना केंद्र में जारी उहापोह की स्थिति के बीच सोमवार को तब खलबली मच गई जब अचानक गोखुलपुर गांव के निकट बाधार में एक युवक ने उसे देखने की सूचना दी। इस सूचना से ही कई गांव में खलबली मच गई।

तत्काल इसकी जानकारी प्रशासन एवं वन विभाग को दी गई।करीब दो घंटे बाद वन विभाग एवं पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उसकी छानबीन शुरू किया। लगभग 1 घंटे तक चले एक्सरसाइज के बीच में ही वायु सेना से वन विभाग की टीम को कॉल आया कि परिसर में स्थित एक सीसीटीवी में तेंदुआ देखा गया है।सीसीटीवी में तेंदुआ दिखने की पुष्टि होते ही एक बार फिर सारा सामान समेट कर वन विभाग की टीम एयरफोर्स प्रांगण में लौट गई।बताया जाता है कि गोकुलपुर निवासी विनोद राय बाधार में किसी काम से गए थे।

बोरिंग के पास दिख गया तेंदुआ

तभी अचानक एक बोरिंग के पास उसे तेंदुआ दिख गया। तेंदुआ के भय से भयभीत वह भागता हुआ गांव में पहुंचा और इसकी पूरी जानकारी ग्रामीणों को दी। तेंदुआ दिखने की खबर तत्काल आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। कुछ लोगों ने इसकी सूचना बिहटा पुलिस एवं वन विभाग की टीम को भी दिया। इसके बाद इसकी खोजबीन शुरू की गई। तेंदुआ पकड़ा जाता इसके बीच में ही एयर फोर्स के सीसीटीवी में उसके दिखने की बात सामने आ गई। जिससे पूरा प्रशासन की टीम सकते में आ गया।

क्योंकि, किस सूचना पर विश्वास किया जाए इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा था। जल्द पकड़ लिया जायेगा तेंदुआ, लोग अफवाह की सूचना से बचे-फारेस्ट रेंज ऑफिसर दानापुर विजय कुमार सिंह ने वन विभाग की टीम पूरी मुश्तैदी से लगी हुई है। हम उसे जल्द पकड़ लेंगे।

तेंदुआ आसानी से बाउंड्री के बाहर आ सकता है। इसमें हैरानी वाली कोई बात नहीं पर जिस बाहर बधार में जिस जगह पर तेंदुआ दिखने की बात बताई गई वो सही नहीं लग रहा है। क्यूंकि उसके लिए उसे सड़क भी पार करना होगा। अगर ऐसा होता तो उसे कई लोग देखते।इसलिए ऐसे समय में बड़ी सावधानी की जरुरत है। लोग ऐसे अफवाह से बचे उसके बाहर निकलने की सही सूचना हो तो लोग अवश्य समय से दें।ताकि उसे जल्द पकड़ा जा सके।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp