देश

पलक्कड़ में ट्रैक साफ कर रहे चार लोग ट्रेन की चपेट में आए, चारों की मौत, एक का शव अभी भी लापता

तमिलनाडु: तमिलनाडु के पलक्कड़ में केरल एक्सप्रेस ने ट्रैक पर काम कर रहे चार सफाईकर्मियों को टक्कर मार दी। इस टक्कर में चारों सफाईकर्मियों की मौत हो गई। रेलवे पुलिस के मुताबिक, चारों सफाईकर्मी ट्रैक से कचरा उठा रहे थे। इनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। इसी दौरान ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी सफाईकर्मी पुल से नीचे गिर गए। इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक सफाईकर्मी का शव नहीं मिल पाया है। आशंका है कि नदी में गिरने की वजह से सफाईकर्मी का शव नहीं मिल पा रहा है। रेलवे पुलिस ने बताया कि यह हादसा शनिवार शाम शोरानूर रेलवे स्टेशन के पास हुआ।

नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जा रही केरल एक्सप्रेस ने दोपहर करीब 3.05 बजे इन कर्मचारियों को टक्कर मार दी। ये सफाईकर्मी रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर दूर शोरानूर पुल के ऊपर रेलवे ट्रैक से कचरा साफ कर रहे थे। चौथे शव की तलाश जारी पुलिस ने बताया कि इलाके से तीन शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चौथे शव का पता लगाने की कोशिश की जा रही है, जिसके भारतपुझा नदी में गिरने की आशंका है। रेलवे पुलिस की एक टीम मौके पर मौजूद है। शोरानूर रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "संभव है कि कर्मचारियों ने ट्रेन को आते नहीं देखा, जिसके कारण यह हादसा हुआ, लेकिन आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp