मध्यप्रदेशराज्य

संदिग्ध हालत में युवती की मौत

भोपाल। शहर के जहांगीराबाद थाना इलाके में काम के दौरान अचानक तबीयत खराब होने पर युवती को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहॉ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर आगे की जॉच कर रही है। बताया गया है कि युवती एक घर में साफ सफाई का काम करने जाती थी, उसी घर में काम के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। थाना पुलिस ने बताया की जहांगीराबाद स्थित बरखेड़ी में रहने वाली शाहीन पिता सलीम खॉन (28) साफ-सफाई का काम करती थी। शाहीन इलाके में ही स्थित सिलावटपुरा में रहने वाले एक परिवार के यहॉ बीती 10 साल से काम कर रही थी। युवती के पेट में पानी भर गया था, जिसका इलाज अस्प्ताल में चल रहा था। बीती 23 अक्टूबर को अचानक तबीयत खराब होने पर उसे इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहॉ बीते दिन उसने दम तोड़ दिया। हॉस्पिटल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिर्पोट आने पर ही मौत का कारण साफ हो सकेगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp