मध्यप्रदेशराजनीती

दिग्विजय, सिंघार और कटारे पर एफआईआर

भोपाल. पूर्व सीएम एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के खिलाफ श्योपुर जिले के विजयपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। बीजेपी जिला महामंत्री अरविंद उर्फ गुड्‌डू सिंह जादौन ने शनिवार शाम को कांग्रेस के इन नेताओं की शिकायत की है।

जादौन ने आरोप लगाया कि इन तीनों कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया X हैंडल पर वन एवं पर्यावरण मंत्री और विजयपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत का वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो 6 साल पुराना है। इससे रावत की छवि खराब करने की कोशिश की गई है।

भाजपा ने कहा, 6 साल पुराना वीडियो किया शेयर

जादौन ने बताया कि दिग्विजय सिंह समेत तीनों नेताओं ने शुक्रवार को वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। ये वीडियो कराहल के पहेला गांव का है। इसमें रामनिवास रावत गांव का दौरा करते दिख रहे हैं। वीडियो में गांव के लोगों ने रावत को पानी की समस्या को लेकर खरी खोटी सुनाई हैं। नारेबाजी भी की है।

भाजपा नेता ने कहा कि असल में यह वीडियो उस समय का है, जब 6 साल पहले गांव में पानी की समस्या थी। अब गांव में पानी की समस्या नहीं है। कांग्रेस इसे वर्तमान स्थिति का बताकर प्रचारित कर रही है। ऐसे में गलत तरीके से वीडियो पोस्ट करके रावत की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp