दुनियादेश

बम की धमकी के बाद 20 फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

नई दिल्ली. एक हफ्ते से फ्लाइट में बम की धमकी के बाद एयर लाइंस में हडकंप मचा हुआ है। इंडियन एयरलाइंस की 20 से ज्यादा फ्लाइट में शनिवार को बम होने की धमकी मिली। इसमें इंडिगो, एअर इंडिया, अकासा, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एअर और एलायंस एयर शामिल हैं। पिछले एक हफ्ते में 40 से ज्यादा विमानों को बम की धमकी मिल चुकी है, ये सभी झूठी साबित हुईं। इन धमकियों की वजह से अब तक 80 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लगातार मिल रही धमकियों के बीच केंद्र सरकार ने 16 अक्टूबर को फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या को दोगुना करने का फैसला किया था। गृह मंत्रालय ने भी एविएशन मिनिस्ट्री से रिपोर्ट मांगी है।

न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, इंडिगो की तीन फ्लाइट्स को बम की धमकी मिली है। इसमें दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल जा रही इंडिगो भी शामिल हैं। इसके अलावा विस्तारा की उदयपुर से मुंबई जाने वाले विमान को भी धमकी मिली थी। इन सभी विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हालांकि, शनिवार को 20 से ज्यादा विमानों को धमकी मिली है, लेकिन सभी की डिटेल सामने नहीं आई है। एविएशन​ मिनिस्ट्री इसकी जानकारी जुटाने में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp