राज्य

दिवाली से पहले जहरीली हुई दिल्ली की हवा आनंद विहार में 400 के पार पहुंचा एक्यूआई 

नई दिल्ली । राजधानी में आकाश में आंशिक बादल छाए हुए हैं। इस वजह से पिछले दिन के मुकाबले बुधवार को तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। साथ ही हवा की गति कम होने के कारण एयर इंडेक्स एक बार फिर 200 के पार पहुंच गया है। इस वजह से दिल्ली में एक दिन की थोड़ी राहत के बाद बुधवार को दोबारा हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार बुधवार सुबह दिल्ली का एयर इंडेक्स 213 रहा, जो खराब श्रेणी में है। इसके एक दिन पहले दिल्ली का एयर इंडेक्स मध्यम श्रेणी में 198 था। आनंद विहार में लगातार दूसरे दिन एयर इंडेक्स 400 से अधिक बना हुआ है। सुबह में वहां का एयर इंडेक्स 433 रहा, जो गंभीर श्रेणी में है। ऐसे में आनंद विहार अभी दिल्ली में सबसे अधिक प्रदूषित है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में अगले दो दिन हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी रहेगी। दूसरी ओर बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आकाश में आंशिक बादल होने के कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बृहस्पतिवार से आकाश साफ रहेगा। दिल्ली में वायु प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए दिल्ली सरकार ने ग्रेप-एक के नियम सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है। इस बाबत मंगलवार को दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री आतिशी ने उच्चस्तरीय बैठक कर मौजूद हालातों की समीक्षा की।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp