मध्यप्रदेशराज्य

करोड़ों का मालिक निकला ग्राम सचिव, घर लोकायुक्त पुलिस का छापा

डिंडोरी ।  डिंडोरी जिले में ग्राम पंचायत जाड़ा सुरंग के ग्राम सचिव के ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी। लोकायुक्त की टीम को 16 एकड़ जमीन के दस्तावेज, जेवरात तथा पांच बैंक खातों की जानकारी मिली है। दबिश के दौरान ग्राम सचिव के पास करोड़ों रुपये की संपत्ति उजागर हुई है। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार, डिंडोरी जिले के ग्राम पंचायत जाड़ा सुरंग के सचिव मनोज यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत प्राप्त हुई थी। लोकायुक्त की टीम ने उसके बम्हनी स्थित आवास तथा कार्यालय में दबिश दी। दबिश के दौरान घर में मिले सोने-चांदी के जेवरात का मूल्य लगभग साढ़े चार लाख है। इसके अलावा घर के सामान का मूल्य लगभग छह लाख रुपये है।

इसके अलावा लगभग 16 एकड़ जमीन की जांच रजिस्ट्री तथा पांच बैंकों में खुद व परिवार के सदस्यों के नाम खाते होने के दस्तावेज मिले हैं। बैंक खातों को सील कर दिया गया है और जमा रकम के संबंध में बैंक से जानकारी मांगी गई है। लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी मनोज यादव की नियुक्ति साल 2005 में पंचायत कर्मी के रूप में हुई थी। इसके बाद वह पदोन्नति पाकर साल 2014 में पंचायत सचिव बना था। वर्तमान के उसका वेतन लगभग 45 हजार रुपये है।  

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp