इंण्डस टाउन में आकर्षण का केन्द्र बनी श्रीराम मंदिर की झांकी

भोपाल के इण्डस टाउन में सजा राम मंदिर रूपी दुर्गा पंडाल, विधायक रामेश्वर शर्मा ने शुभारंभ किया
भोपाल। भोपाल की नर्मदापुरम रोड पर स्थित इण्डस टाउन कॉलोनी के रहवासियों ने नवरात्र का उत्सव मनाने के लिए अनोखा दुर्गा पंडाल तैयार किया है। यह पंडाल अयोध्या धाम में बने श्रीराम मंदिर के रूप में सजाया गया है नवरात्र के प्रथम दिन भोपाल की हुजूर विधानसभा के विधायक रामेश्वर शर्मा ने इण्डस टाउन पहुँचकर इस झांकी का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि – नवरात्र हमारे लिए देवी आराधना का पर्व है। हर कोई पूरे हर्षोल्लास के साथ मातारानी की भक्ति में लीन रहता है। ये 9 दिन सनातन परंपरा में शक्ति के महत्व को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि – इंडस टाउन के रहवासियों ने जो झांकी सझाई है, यह पूरे भोपाल में आकर्षण का केन्द्र होगी। हम सभी सौभाग्यशाली है कि हर वर्ष मातारानी अपने प्रतिमा स्वरूप में विराजित होकर हमें आशीर्वाद देने आती हैं। वह अत्यंत दयालु और कृपालु हैं। यदि भक्त विनती स्वरूप जगत हित के लिए उनकी आराधना करते हैं तो वह वरदान देती हैं, लेकिन यदि कोई अधर्म में लिप्त होकर धर्म की हानि करता है तो वह रक्तबीज की तरह उसका संहार भी करती हैं। वह जगत की प्राण शक्ति हैं। हमारी बस यही प्रार्थना है कि मातारानी हमें सदैव अपने श्रीचरणों से लगाएं रहें।
दुर्गा मंदिर का भूमि पूजन हुआ जनसहयोग से इंडस में बनेगा माँ दुर्गा मंदिर
विधायक रामेश्वर शर्मा ने इंडस टाउन में दुर्गा पार्क में दुर्गा मंदिर निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। यह मंदिर भक्तों के जनसहयोग से बनाया जाएगा।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष तेज सिंह पटेल, इंडस टाउन के अध्यक्ष महेश तिवारी, एस बी श्रीवास्तव, हरेंद्र तिवारी, दीपक भदौरिया, समित पाराशर,विवेक शर्मा,नरेंद्र परिहार, साधना अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित रहे।