मध्यप्रदेशराज्य

किसान संगठन का 1 अक्टूबर को आंदोलन

भोपाल । मध्यप्रदेश के किसान संघ समेत अन्य किसान संगठनों ने 6 हजार प्रति क्विंटल की दर से सोयाबीन खरीदी को लेकर 1 अक्टूबर को आंदोलन का ऐलान किया है। मामले को लेकर कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कहा कि-हमारी सरकार ने 4892 प्रति क्विंटल सोयाबीन निर्धारित किया है। एक पत्र पर केंद्र सरकार ने खरीदी की राशि बढ़ाई है। अभी 300 रुपए बढ़ाए और कितना बढ़ा दे सरकार। कहा कि- किसानों को आपत्ति नहीं है, कांग्रेस को आपत्ति है, कांग्रेसी किसानों को बरगला रहे हैं। मैं किसान भाइयों से आग्रह करता हूं कि इनकी बातों में न आए। कांग्रेसी किसान की आड़ में राजनीति कर रही है।
दिग्विजय सिंह के खाद की कालाबाजारी के संबंध में कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने पलटवार किया है। कहा कि- दिग्विजय सिंह के सभी आरोप निराधार है। खाद में कहीं कालाबाजारी नहीं है। यदि प्रदेश में कालाबाजारी है तो सबूत दे दिग्विजय सिंह।सरकारी एजेंसी ही खाद से संबंधित काम कर रही है। कहीं भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं है। खाद बीज को लेकर कल मुख्यमंत्री के साथ बड़ी बैठक हुई है। सरकार खुद निगरानी कर रही है। खाद बीज को लेकर हमारी पूरे प्रदेश पर नजर है।मुख्यमंत्री का निर्देश एक परसेंट भी कहीं कालाबाजारी हुई तो हो सख्त कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp