दुनिया

डेयरी बूथों से दूध की चोरी!

जयपुर । यहां के महेश नगर थाना इलाके में 2 डेयरी बूथों से चोर दूध चोरी कर फरार हो गए। सुबह जब डेयरी संचालक बूथ पर आया तो दूध नहीं था। फिर डिलीवरी की जानकारी ली। जिससे दूध की डिलीवरी होने का पता चला। संचालक ने दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे देखे तो सीसीटीवी में दूध चोरी होते दिखा। डेयरी संचालक ने कहा कि उसकी दुकान 190 श्रीगोपाल नगर 60 फीट रोड गणेश मार्ग महेश नगर में मधुरिमा सरस पार्लर के नाम से है। तड़के सरस डेयरी के ट्रक ने दूध की डिलीवरी की। फिर चोर पिकअप लेकर पहुंचे और दुकान के बाहर सरस की पिकअप लगाकर दूध चोरी कर लिया।
इसी प्रकार बदमाशों ने एक डिपार्टमेंटल स्टोर जो महेश नगर थाने से कुछ दूरी पर है वहां से 4 कैरिट दूध की चोरी की। दोनों ही वारदातें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं। जिस में आरोपी वारदात करता हुआ दिखाई दे रहा है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने इलाके में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp