देश

गुजरात के मोरबी से सीहोर के 7 आदिवासी बंधकों को रिहा कराया

भोपाल । सीहोर जिले के शाहगंज के गांव खटपुरा के सात आदिवासी बंधकों को गुजरात के मोरबी से छुड़ाया गया है। सोमवार की रात तक वह अपने घर वापस पहुंच जाएंगे। गुजरात गए इन सात आदिवासी मजदूरों को बंधक बनाकर रखा गया था।
रामेश्वर नामक ठेकेदार इन मजदूरों को 17000 रुपए महीने की पगार पर गुजरात के मोरबी लेकर गया था। उसके बाद मोरबी में बंधक बनाकर इन लोगों से काम लिया जा रहा था। एक आदिवासी मजदूर ने वीडियो बनाकर गुपचुप तरीके से भेजा,जब यह मामला सामने आया।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह का यह विधानसभा क्षेत्र है। सूचना मिलते ही कलेक्टर सीहोर द्वारा एसडीएम और तहसीलदार को बुधनी भेजा गया था। मजदूर परिवारों से मोबाइल नंबर पता करके जानकारी प्राप्त की। गुजरात के मोरबी प्रशासन को बंधक बनाने की सूचना दी गई। उसके बाद इन आदिवासी मजदूर को छुड़ाया गया। मोरबी जिला प्रशासन ने उन्हें रिहा कराकर वापस भेजा है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp