छत्तीसगढ़

एक और कोरोना पेशंट के स्वास्थ्य होने से CM ने जाहिर की प्रसन्नता लेकिन माना सावधानी भी जरूरी

0 चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के अथक परिश्रम के प्रति किया आभार प्रकट

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज एक और कोरोना पीड़ित के ठीक होकर डिस्चार्ज होने पर प्रसन्नता जाहिर की हैं। मुख्यमंत्री ने इसके लिए कोरोना पीड़ित के उपचार के लिए अथक परिश्रम करने वाले चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व्यक्त किया। राज्य में अभी तक कुल 9 कोरोना पॉजिटीव केस में से स्वस्थ होने वाला यह चौथा केस हैं। अब राज्य में केवल 5 कोरोना पीड़ित बचे हैं और उनका अच्छे से उपचार किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि राज्य में कोरोना पीड़ितों का लगातार ठीक होना अच्छी और सुकून देने वाली खबर हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है और हमें लगातार सावधानी बनाये रखने और लॉक डाउन का पालन करने की जरूरत हैं। कोरोना पर विजय पाने के लिये सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करना अत्यंत आवश्यक हैं। मुझे भरोसा हैं कि आप लोग सतर्कता बनाये रखेंगे और लापरवाह नहीं होंगे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp