छत्तीसगढ़राज्य

पीडीएस योजना का 13 क्विंटल चावल जब्त

बिलासपुर। एसडीएम के मार्गदर्शन में शुक्रवार को विवेक राइस ट्रेडिंग, संजय तरण पुष्कर के सामने नेहरू नगर  में पीडीएस के चावल खरीदी बिक्री की शिकायत प्राप्त होने पर खाद्य एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त दुकान का निरीक्षण किया गया जिसमें 13 क्विंटल (52 बोरी) पीडीएस योजना अंतर्गत बीपीएल श्रेणी में प्रदाय योग्य फोर्टीफाइड मोटा  चावल प्राप्त होने पर और दुकान के प्रोपराइटर द्वारा इस संबंध में कोई भी बिल प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण उक्त मात्रा में प्राप्त चावल की जब्ती की कार्रवाई की गई। निरीक्षण के दौरान दो स्थानीय निवासी जो उक्त दुकान में पीडीएस योजना अंतर्गत प्राप्त मोटा चावल बेचने आए थे, का बयान भी लिया गया। उक्त दुकान के प्रोपराइटर के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत खाद्य नियंत्रक द्वारा थाना सिविल लाइन में एफआईआर दर्ज कराया गया है तथा अपना राशन अवैध तरीके से बेचने वालो का भी राशन कार्ड निरस्त किया जाएगा ।  उक्त कार्रवाई में तहसीलदार अतुल वैष्णव, अतिरिक्त तहसीलदार बिलासपुर सिद्धि गबेल, खाद्य विभाग से सहायक खाद्य अधिकारी  राजीव लोचन तिवारी,अजय मौर्यखाद्य निरीक्षक धीरेंद्र कश्यप उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp