मध्यप्रदेशराज्य

नीमच में तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वाहन और पिकअप को मारी टक्कर, पुलिस के चालक समेत तीन की मौत, छह घायल

नीमच ।   नीमच नयागांव मार्ग पर स्थित घसूंडी चौराहे के पास सुबह 6 बजे एक सड़क हादसे में पिकअप सवार 2 लोगों और पुलिस वाहन के निजी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो आरक्षक सहित छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही केंट थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।नीमच केंट थाना क्षेत्र के फोरलेन मार्ग स्थित घसूंडी चौराहे पर सुबह 6 बजे गश्त के दौरान चेकिंग कर रहे पुलिस वाहन और एक पिकअप को तेज रफ्तार आयशर आयशर ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में केंट थाना के निजी चालक सांवरा, पिकअप सवार अमजद और जुबेर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पुलिस वाहन में सवार आरक्षक मन्नू जाट और चालक राजेश धाकड़ सहित छह लोग घायल हो गए। सूचना पर केंट थाना पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को पुलिस वाहन और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस जवान मन्नू जाट को गंभीर चोट आने की वजह से हायर सेंटर रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का उपचार नीमच शासकीय अस्पताल में जारी है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp