राज्य

दो हजार किसानों को ठगने वाले 2 ठग गिरफ्तार

पटना । बिहार में कटिहार पुलिस ने करीब दो हजार किसानों से ठगी का खुलासा किया है। सीमांचल में कटिहार मक्का उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है। जिले के किसान बड़े पैमाने पर मक्के की खेती करते हैं और फसल को व्यापारियों के द्वारा बड़े मंडी भेजते हैं। जिसके बीच में बिचौलिये मक्का किसानों को ठगने का सिलसिला शुरू हो जाता है।
इसी ठगी के सिलसिले में पीड़ित किसान हिमांशु कुमार भगत सहित जिले के सैकड़ों किसानों और व्यापारियों से मक्का खरीद कर प्रीतम ट्रेडर्स डूंमर के मालिक गौतम कुमार चौधरी ने किसानों के साथ भारी ठगी की थी। जिसे लेकर पोठिया थाने में जून में आवेदन दिया था। पुलिस गौतम चौधरी की तलाश पिछले डेढ़ महीने से कर रही थी ।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp