मनोरंजन

करोड़ों में हुई शादी, फिर भी चार साल में टूटा हार्दिक-नताशा का रिश्ता

सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की राहें जुदा हो गई हैं. दरअसल इस जोड़ी ने बीते दिन  अपना तलाक कंफर्म कर दिया .वैसे इनके डिवोर्स के रूमर्स कई महीने पहले तब फैले थे जब नताशा ने अपने इंस्टाग्राम से हार्दिक का सरनेम हटा दिया था.

हालांकि इसके बाद कपल ने काफी टाइम तक चुप्पी साधे रखी लेकिन बीते दिन फाइनली जोड़ी ने एक कंबाइंड स्टेटमेंट जारी कर अपने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी. वैसे  हार्दिक और नताशा ने अपनी शादी में करोड़ो खर्च किए थे लेकिन सात जन्मों का वादा करने के बाद भी इनकी ये शादी चार साल भी नहीं टिक पाई. 

नताशा-हार्दिक ने तीन बार की शादी
बता दें कि नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की पहली मुलाकात साल 2018 में एक नाइट कल्ब में हुई थी. हार्दिक नताशा को देखते ही उन पर लट्टू हो गए थे. इसके बाद दोनों की बातें शुरू हुईँ मुलाकातें हुई और फिर 1जनवरी  2020 में कपल ने अपने इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट कर हर किसी को हैरान कर दिया. इसके बाद मई 2020 में ही हार्दिक और नताशा ने कोर्ट मैरीज कर ली थी. शादी के दो महीने बाद ही कपल एक बेटे अगस्तय के पेरेंट्स बन गए थे. वहीं कोर्ट मैरिज के तीन साल बाद नताशा और हार्दिक ने बीते साल 14 फरवरी को उदयपुर में दूसरी बार ग्रैंड फंक्शन में दो रीति-रिवाजों के साथ शादी की थी. 

हार्दिक-नताशा की शादी में खर्च हुए थे करोड़ों
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने कोर्ट मैरिज के बाद पिछले साल हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी की थी. यानी कपल ने तीन बार शादी की थी लेकिन इनकी वेडिंग चार साल भी नहीं टिक पाई.हार्दिक ने रैफल्स उदयपुर वेन्यू पर फैमिली और फ्रेंड्स की मौजूदगी में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. अपनी इस ग्रैंड वेडिंग पर हार्दिक ने करोड़ों रुपये खर्च किए थे. कपल ने अपनी इस शादी के वेन्यू से लेकर डिजाइड, आफफिट सहित तमाम चीजों पर जमकर पैसा बहाया था. वेडिंगसूत्र साइट के मुताबिक हार्दिक और नताशा के वेडिंग वेन्यू की कॉस्ट दो से तीन करोड़ रुपये थी. वहीं कपल ने अपनी ग्रैंड वेडिंग में मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर आउटफिट पहने थे.   

वहीं अपनी शादी में हार्दिक ने जूता चुराई रस्म के दौरान ही लाखों लुटा दिए थे. बता दें कि जब उनकी भाभी पंखुड़ी ने जुता चुराई रस्म के लिए क्रिकेटर से एक लाख एक रुपये की डिमांड की थी तो हार्दिक ने कहा था कि वे पांच लाख एक रुपये देंगे.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक-नताशा की पूरी शादी में  20 से 25 करोड़ रुपये खर्च हुआ था. 

कितनी है हार्दिक-नताशा की नेटवर्थ
वहीं नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक की नेटवर्थ 95 करोड़ रुपये है जबकि नताशा की नेटवर्थ 20 करोड़ रुपये है. फिलहाल तलाक की खबरें कंफर्म करने के बीच नताशा अपने बेटे अगस्त्य संग सर्बिया जा चुकी हैं. उन्हें हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. 

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp