व्यापार

तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल-डीजल के दाम 

देश में तपती गर्मी से थोड़ी राहत के साथ पेट्रोल- डीजल का कीमतों में हल्का बदलाव देखने को मिला है। कुछ शहरों में तेल की कीमतों में हल्की गिरावट दिखी है। रोज की तरह ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को अपडेट किया है।बता दें कि ये कीमतें वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल की कीमतों से प्रभावित होती है। इसके अलावा हर राज्य और शहर में फ्यूल की कीमतें अलग-अलग होती है, क्योंकि पेट्रोल- डीजल की कीमतें राज्य सरकार द्वारा वैट लगाया जाता है। ऐसे में अगर आप अपनी गाड़ी की टंकी फुल करवाना चाहते हैं तो पहले अपने शहर में फ्यूल की कीमत का जांच कर लें।

मेट्रो सिटी में पेट्रोल-डीजल की कीमत

देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर है।वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.13 रुपये प्रति लीटर है।कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर है।चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर है।

Related Articles

Back to top button
× click to chat whatsapp