उत्कृष्ट कार्य का सम्मान: मुख्य अभियंता ने धनपुरी जोन की टीम को नवाजा
समाधान योजना और राजस्व वसूली में बेहतर प्रदर्शन पर शहडोल में मिला प्रशस्ति पत्र

शहडोल/धनपुरी। मोहम्मद असलम बाबा
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मध्य प्रदेश राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड शहडोल द्वारा गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अभियंता श्री पी.के. मिश्रा ने विभाग के उन कर्मठ योद्धाओं को सम्मानित किया, जिन्होंने शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और राजस्व वृद्धि में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है।
समाधान योजना में कनिष्ठ अभियंता सम्मानित
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण धनपुरी जोन के कनिष्ठ अभियंता (JE) अजीत श्रीवास्तव रहे। उन्हें मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी ‘समाधान योजना’ के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने और उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मुख्य अभियंता ने उनके नेतृत्व और कार्यशैली की सराहना की।
राजस्व वसूली और निर्बाध बिजली के लिए इन्हें मिला मान
विद्युत व्यवस्था को सुचारू रखने और बकाया राजस्व वसूली में पसीना बहाने वाले मैदानी अमले को भी मंच पर सम्मान मिला। धनपुरी से रितेश पटेल (परीक्षण सहायक ग्रेड-2) और कमलेश महरा (सहायक ग्रेड-2) को उनके अनुकरणीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में रवि कुशवाहा (कंप्यूटर ऑपरेटर) और अनिल पटेल (मीटर रीडर) को समाधान योजना के सफल क्रियान्वयन एवं राजस्व संग्रहण में सक्रिय भागीदारी के लिए मुख्य अभियंता द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
“विद्युत विभाग की टीम ने विपरीत परिस्थितियों में भी बेहतर कार्य किया है। समाधान योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता है।” > — श्री पी.के. मिश्रा, मुख्य अभियंता, शहडोल



