धनपुरी में पत्रकारों ने तिरंगे के साए में मनाया 77वां गणतंत्रोत्सव
संविधान, लोकतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता के संकल्प के साथ हुआ भव्य आयोजन
धनपुरी।नगर पत्रकार परिषद कार्यालय के समक्ष 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरे गरिमामय, देशभक्तिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। सोमवार सुबह 9:30 बजे नगर पत्रकार परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद शमीम खान द्वारा विधिवत ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर पत्रकार परिषद के पदाधिकारी, सदस्यगण, राजनीतिक प्रतिनिधि एवं नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ। तिरंगे के समक्ष उपस्थित सभी नागरिकों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और संविधान की गरिमा को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानियों और संविधान निर्माताओं को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया गया।
*संविधान समानता का प्रहरी, पत्रकारिता उसकी सजग आवाज़ मोहम्मद शमीम खान*
इस अवसर पर नगर पत्रकार परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद शमीम खान ने अपने ओजस्वी और विचारोत्तेजक उद्बोधन में कहा—
“26 जनवरी 1950 वह ऐतिहासिक दिन है, जब भारत ने स्वयं को एक संप्रभु, लोकतांत्रिक गणराज्य घोषित किया। हमारा संविधान अमीर-गरीब, जाति-धर्म, महिला-पुरुष सभी को समान अधिकार देता है। यही इसकी सबसे बड़ी शक्ति है।
पत्रकारिता संविधान से मिली अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की जिम्मेदार अभिव्यक्ति है। पत्रकार केवल समाचार लिखने वाला नहीं, बल्कि समाज का प्रहरी है। हमें संकल्प लेना चाहिए कि डर, दबाव और लालच से ऊपर उठकर सच्ची, निष्पक्ष और तथ्यपरक पत्रकारिता करेंगे। नगर की समस्याएँ, आम जनता की पीड़ा और सच की आवाज़ हमारी प्राथमिकता रहेगी।”
उन्होंने कहा कि नगर पत्रकार परिषद केवल एक संगठन नहीं, बल्कि जनहित का मंच है, जहाँ से उठी हर आवाज़ समाज और शासन तक पहुँचती है। पत्रकार और जागरूक नागरिक मिलकर ही लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं।
*चौथे स्तंभ का दायित्व समाज को दिशा देना*
कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि धर्म और जाति से ऊपर उठकर आपसी सहयोग से ईमानदारीपूर्वक कार्य करना ही सच्ची देशसेवा है। संविधान ने हर नागरिक को बोलने, सुनने और सवाल करने का अधिकार दिया है और पत्रकारिता उसी अधिकार की संवाहक है।
वरिष्ठ पत्रकार राजू अग्रवाल ने कहा कि कलमकारों की लेखनी समाज को दिशा देती है और लोकतंत्र को जीवंत बनाए रखती है।
*गणमान्यजनों ने किया संबोधन*
समारोह के अध्यक्ष मोहम्मद शमीम खान,महेंद्र सिंह पंवार,बृजवासी अग्रवाल,समाजवादी नेता राशिद खान,राजू अग्रवाल,मो. सफीक,
असगर हुसैन,मो. इस्माइल,आदिल खान,लक्ष्मण सोनी,एम.डी. नदीम,
नौसेरमा खानएवं राकेश सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
*आभार प्रदर्शन* — एस.पी. सिंह
कार्यक्रम के अंत में नगर पत्रकार परिषद के वरिष्ठ सदस्य एस.पी. सिंह ने उपस्थित सभी अतिथियों, पत्रकार साथियों एवं नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा—
“आज का यह आयोजन केवल उत्सव नहीं, बल्कि जिम्मेदारी का स्मरण है। हम सभी का दायित्व है कि पत्रकारिता की गरिमा बनाए रखें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भूमिका निभाएँ।”




