शहीद-ए-आजम भगत सिंह की स्मृति में रोमांचक क्रिकेट संग्राम
धनपुरी में ‘शहीद भगत सिंह सुपर-8 क्रिकेट प्रतियोगिता’ का भव्य आयोजन

धनपुरी। मोहम्मद असलम बाबा
देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले अमर शहीद-ए-आजम भगत सिंह की स्मृति को नमन करते हुए धनपुरी नगर में शहीद भगत सिंह सुपर-8 क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन यूथ क्रिकेट क्लब धनपुरी के तत्वावधान में यज्ञशाला मैदान में आयोजित हो रहा है, जहां सर्द मौसम में भी क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखते ही बन रहा है।
प्रतियोगिता में नगर एवं आसपास की टीमों के बीच खेले जा रहे मुकाबले दर्शकों को रोमांच से भर रहे हैं। मैदान में हर गेंद और हर रन पर दर्शकों की तालियों की गूंज यह दर्शाती है कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि युवाओं को जोड़ने का सशक्त माध्यम भी है।
सुपर ओवर तक पहुंचा आज का मुकाबला
आज खेले गए मुकाबले में पुष्पा इलेवन और सुभास स्टेडियम की टीमें आमने-सामने रहीं। टॉस जीतकर सुभास स्टेडियम की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 71 रनों की पारी खेली और पुष्पा इलेवन को 72 रनों का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पुष्पा इलेवन की टीम भी 71 रन ही बना सकी, जिसके चलते मुकाबला ड्रॉ हो गया। इसके बाद आयोजन समिति ने खेल भावना को बनाए रखते हुए मुकाबले का निर्णय सुपर ओवर के माध्यम से कराने का फैसला लिया।
सुपर ओवर में पुष्पा इलेवन की टीम दबाव में आ गई और सिर्फ 7 रन ही बना सकी। जवाब में सुभास स्टेडियम की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लक्ष्य हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया।
दर्शकों के लिए भी आकर्षक इनाम
आयोजकों द्वारा दर्शकों के उत्साह को बढ़ाने के लिए इनामी कूपन योजना भी रखी गई है।
जिसमें—
प्रथम पुरस्कार: शानदार कूलर
अन्य पुरस्कार: मिक्सी, म्यूजिक सिस्टम सहित पाँच अन्य आकर्षक इनाम शामिल हैं।
नकद पुरस्कार और आगामी मुकाबले
प्रतियोगिता में—
विजेता टीम को ₹21,000
उपविजेता टीम को ₹11,000
की नगद पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
आयोजन समिति ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले 25 जनवरी तथा फाइनल मुकाबला 26 जनवरी को खेला जाएगा।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में संरक्षकों की विशेष भूमिका रही, जिनमें—
अंकित सिंह, एस.पी. सिंह, दीपक मांझी (लालू भैया), ओमी सिंह, चतुरानंद सिंह, माकड़े सिंह, अनिल भारती, पुनीत पनिका, मिनेश अग्रवाल शामिल हैं।
वहीं आयोजन को सफल बनाने में पवन मिश्रा, राज, आकाश दास, राणा, शिखर, अभिनव, राहुल सहित सभी साथियों का सराहनीय सहयोग रहा।
शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि
यह प्रतियोगिता न केवल खेल का मंच है, बल्कि अमर शहीद भगत सिंह के विचारों—साहस, त्याग और देशभक्ति—को युवाओं तक पहुंचाने का भी एक सशक्त माध्यम है। आयोजकों और खिलाड़ियों ने शहीद भगत सिंह को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।




