मध्यप्रदेश

कपूरथला और बैंक ऑफ बड़ौदा मुंबई की दमदार जीत से सेमीफाइनल की तस्वीर साफ

धनपुरी में अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट रोमांच के चरम पर

धनपुरी | दैनिक प्रदेश का गौरव (मोहम्मद असलम बाबा)नगर पालिका परिषद धनपुरी के तत्वावधान में सुभाष स्टेडियम क्रमांक-3 में आयोजित अखिल भारतीय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट दिन-प्रतिदिन खेल, अनुशासन और रोमांच का शानदार उदाहरण बनता जा रहा है। देश के विभिन्न राज्यों से आई प्रतिष्ठित टीमों के बीच हो रहे मुकाबलों को देखने के लिए प्रतिदिन हजारों खेल प्रेमी स्टेडियम पहुँच रहे हैं।

8 जनवरी को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले

टूर्नामेंट के तहत 8 जनवरी को खेले गए दो क्वार्टर फाइनल मैचों ने दर्शकों को भरपूर रोमांच प्रदान किया।

पहले मुकाबले में रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला (पंजाब) ने एसटीएफसी जम्मू-कश्मीर को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं दूसरे क्वार्टर फाइनल में बैंक ऑफ बड़ौदा मुंबई ने नेशनल फुटबॉल क्लब मऊ (इंदौर) को 2-0 से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह सुनिश्चित की।

पहला क्वार्टर फाइनल: अनुशासन और रणनीति से कपूरथला विजयी

पहले क्वार्टर फाइनल के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रविंद्र कौर छाबड़ा रहीं। उनके साथ प्रतिपक्ष नेता शोभाराम पटेल, सभापति भोला पनिका, नारायण जायसवाल तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनीता जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद राष्ट्रगान के साथ मुकाबले की शुरुआत हुई।

मैच के प्रारंभ से ही दोनों टीमों ने आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन बेहतर तालमेल, अनुशासन और रणनीति के चलते रेलवे कोच फैक्ट्री कपूरथला की टीम पूरे मैच में प्रभावी रही। कई मौकों के बाद कप्तान विपुल काला ने निर्णायक गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। जम्मू-कश्मीर की टीम अंत तक बराबरी नहीं कर सकी और टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

मैच के दौरान जम्मू-कश्मीर टीम के कुछ खिलाड़ियों द्वारा रेफरी से बहस किए जाने पर दर्शकों ने नाराजगी जताई, जबकि कपूरथला के अनुशासित खेल की जमकर सराहना की गई।

दूसरा क्वार्टर फाइनल: बैंक ऑफ बड़ौदा मुंबई का दबदबा

दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच की मुख्य अतिथि भाजपा शहडोल जिला अध्यक्ष अमिता चपरा रहीं। उनके साथ भाजपा के कई पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

मैच की शुरुआत से ही बैंक ऑफ बड़ौदा मुंबई की टीम ने तेज और आक्रामक खेल का प्रदर्शन करते हुए मऊ (इंदौर) पर दबाव बनाए रखा। शानदार पासिंग और निरंतर आक्रमण के चलते बैंक ऑफ बड़ौदा मुंबई ने मुकाबला 2-0 से अपने नाम किया।

टीम की ओर से रूनी डी सिल्वा ने पहला गोल कर बढ़त दिलाई। मऊ की टीम ने वापसी के कई प्रयास किए, लेकिन गोल करने में असफल रही।

9 जनवरी को सेमीफाइनल मुकाबला

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 9 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे

साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे हेडक्वार्टर नागपुर एवं

न्यू सपोर्टिंग सॉकर क्लब चरचा (कोरिया)

के बीच खेला जाएगा।

आयोजन समिति ने सभी खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे समय पर स्टेडियम पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएँ और इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट को सफल बनाएं।

Related Articles

Back to top button