खेल अनुशासन और एकता से बनता है सशक्त समाज — जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला ख़ान
देपालपुर प्रीमियर लीग ने क्षेत्र में फ्रेंचाइजी क्रिकेट को दी नई पहचान
गौतमपुरा/इंदौर – इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर आयोजित देपालपुर प्रीमियर लीग (डीपीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट ने गौतमपुरा सहित आसपास के ग्रामीण अंचल में फ्रेंचाइजी क्रिकेट की एक सशक्त और नई पहचान स्थापित की है। 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक शासकीय स्कूल मैदान, गौतमपुरा में चले इस पांच दिवसीय भव्य आयोजन के समापन के बाद क्षेत्रभर में इसकी सराहना का सिलसिला जारी है। खेल प्रेमियों, पूर्व खिलाड़ियों, युवाओं एवं क्रिकेट विशेषज्ञों ने इसे ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने वाला ऐतिहासिक आयोजन बताया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला ख़ान ने अपने प्रभावशाली एवं प्रेरक उद्बोधन में कहा कि खेल केवल जीत–हार का माध्यम नहीं है बल्कि अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का विद्यालय है। जब युवा खेल के मैदान में अनुशासन सीखते हैं, तो वही अनुशासन समाज और राष्ट्र निर्माण की नींव को मजबूत कर आपसी एकता, भाईचारे और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ सशक्त समाज का निर्माण करते हैं।
जिला न्यायाधीश श्री ख़ान ने आयोजकों एवं प्रायोजकों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के सुनियोजित और पारदर्शी खेल आयोजन युवाओं को सही दिशा देने का सशक्त माध्यम हैं, साथ ही छिपी हुई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करते हैं।
क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनमोहन पटेल (मोनू) एवं अर्जुन सिंह मकवाना की परिकल्पना में आयोजित यह टूर्नामेंट ग्रामीण अंचल का अपनी तरह का पहला फ्रेंचाइजी क्रिकेट आयोजन रहा। इसमें देपालपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के लगभग 250 खिलाड़ियों ने 16 टीमों के माध्यम से सहभागिता की। देपालपुर, गौतमपुरा एवं इंदौर के विभिन्न प्रतिष्ठानों ने फ्रेंचाइजी (स्पॉन्सर) के रूप में टीमों का स्वामित्व संभाला, जिससे खिलाड़ियों को मंच मिला और स्थानीय व्यवसायों को भी प्रचार का अवसर प्राप्त हुआ।
सुपर सिक्स फॉर्मेट में खेले गए इस रोमांचक टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टीया इंटरप्राइजेज, गौतमपुरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए द वेडेड टेल्स फोटोग्राफी को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
पुरस्कार वितरण में विजेता टीम को ₹51,000 एवं ट्रॉफी, उपविजेता टीम को ₹21,000 एवं ट्रॉफी, जबकि सुंदरम सोलर एनर्जी के सौजन्य से सेमीफाइनल में पराजित टीम को ₹11,000 एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज एवं फाइनल के मैन ऑफ द मैच का खिताब टीया एंटरप्राइजेज के अमित को मिला, जिन्होंने फाइनल मैच में 76 रनों की शानदार पारी खेली। बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार देव तथा बेस्ट बॉलर का खिताब सचिन को प्रदान किया गया।
टूर्नामेंट के सफल संचालन में अंपायरों एवं स्कोररों की सराहनीय भूमिका रही, वहीं श्री अभिषेक दुबे एवं जोशी ने संयुक्त रूप से उत्कृष्ट कमेंट्री कर पूरे मैदान में जोश और उत्साह भर दिया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी गौतमपुरा अलका मेनिया, वरिष्ठ अभिभाषक पंकज तिवारी, संदीप सिंह ठाकुर, प्राचार्य,पांचाल जी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी अतिथियो ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे युवाओं को खेल के माध्यम से सकारात्मक दिशा देने वाला बताया।
अंत में आयोजक मनमोहन पटेल मोनू एवं अर्जुन सिंह मकवाना ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों,प्रायोजकों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं खेल प्रेमी दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डीपीएल का उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे लाना, खेल संस्कृति को सशक्त करना और युवाओं में अनुशासन व एकता का भाव विकसित करना है।



