छत्तीसगढ़

चिरमिरी में पावन नगर कीर्तन का भव्य आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल हुए शामिल।

एमसीबी।चिरमिरी।
आज चिरमिरी नगर में सिख समाज के सदस्यों द्वारा पावन नगर कीर्तन का भव्य एवं श्रद्धामय आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे और नगर कीर्तन में सम्मिलित होकर आध्यात्मिक वातावरण का साक्षी बने।
नगर कीर्तन के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने सिख धर्म के पूजनीय पंच प्यारे जी को माला पहनाकर सादर प्रणाम किया एवं उनका आत्मीय स्वागत किया। नगर कीर्तन की दिव्य शोभा, गुरबाणी, कीर्तन तथा संगत की गहन आस्था ने समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया, जिससे उपस्थित श्रद्धालुओं को आत्मिक शांति की अनुभूति हुई।
इसके पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री जायसवाल ने चिरमिरी के डोमनहिल स्थित गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर माथा टेककर वाहेगुरु से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शांति एवं समृद्धि की अरदास की। उन्होंने कहा कि सिख समाज द्वारा आयोजित ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक आयोजन आपसी भाईचारे, सद्भाव और सेवा की भावना को सशक्त करते हैं।
जानकारी के अनुसार नगर कीर्तन शहर के बड़ा बाजार, डोमेनहिल, हल्दीबाड़ी होते हुए गोदरीपारा के गुरुद्वारा में संपन्न हुई।
इस अवसर पर सिख समाज के गणमान्यजन, बड़ी संख्या में श्रद्धालु, संगत एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। आयोजन शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं भक्ति भाव से परिपूर्ण रहा।

Related Articles

Back to top button