धान का सही दाम और केंद्रों में बेहतर सुविधाओं से खुश हैं किसान* *किसान रूपचंद साहू ने 3100 रूपये की दर से सुगम धान खरीदी के लिए मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार।

बलौदाबाजार-भाटापारा।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के हित में लिए गए निर्णयों का सीधा लाभ अब खेती-किसानी से जुड़े परिवारों तक पहुँचने लगा है। जिले के प्रगतिशील किसान रूपचंद साहू ने अपने क्षेत्र के उपार्जन केंद्र में 230 कट्टा धान का विक्रय किया है और 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मिलने वाली राशि को लेकर वे बेहद उत्साहित हैं।
ग्राम संकरी के किसान रूपचंद साहु ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप धान खरीदी केंद्रों में इस बार किसानों के सम्मान और सुविधा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि 4 एकड़ कृषि भूमि है, जिस पर वे पूरी लगन से खेती का कार्य करते हैं। किसान रूपचंद साहू का कहना है कि उपार्जन केंद्र में इस बार व्यवस्थाएं पहले से काफी बेहतर और सुव्यवस्थित हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को अपनी उपज बेचने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है, क्योंकि केंद्र में पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही, भीषण धूप से बचाव के लिए छाया की उत्तम व्यवस्था और किसानों के लिए पीने के साफ पानी का उचित प्रबंध शासन द्वारा किया गया है। इन छोटी लेकिन महत्वपूर्ण सुविधाओं से किसानों को अपनी बारी का इंतज़ार करने में सुगमता हो रही है और वे स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा 3100 रुपये की दर से धान खरीदी के वादे को पूरा करने पर आभार व्यक्त करते हुए रूपचंद साहू ने कहा कि किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए यह एक ऐतिहासिक कदम है। सही दाम और केंद्रों में मिल रही सुविधाओं ने किसानों का मनोबल बढ़ाया है। उन्होंने विश्वास जताया कि राज्य सरकार की इन किसान हितैषी योजनाओं से प्रदेश के अन्नदाताओं के जीवन में समृद्धि आएगी और खेती की ओर युवाओं का रुझान भी बढ़ेगा।


