Breaking NewsRAJGARH

घायलों की ड्रेसिंग कराने परेशान होते रहे परिजन

ऊपर नीचे जिम्मेदार फिर भी अव्यवस्थाएं, यह कैसा जिला अस्पताल

 

राजगढ़

जी हां हम फिर एक बार बात कर रहे हैं जिला चिकित्सालय राजगढ़ की जो हमेशा अपने विवादों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है ताजा मामला गुरुवार दोपहर 12:50 को देखने को मिला जब कुछ परिजन अपने घायल व्यक्ति को लेकर जिला चिकित्सालय ड्रेसिंग कराने के लिए पहुंचे इस दौरान वे लोग ड्रेसिंग रूम में पहुंचे जहां पर कोई उन्हें अटेंड करने वाला नहीं मिला इसको लेकर जब उन्हें विभिन्न काउंटरों पर और डॉक्टर के चेंबर में जाकर जब जानकारी ली गई तो उन्हें यहां वहां

भटकते देखा गया व काफी समय बीत गया तब ड्रेसिंग रूम में बैठने की बात कही गई काफी लंबा समय बीतने के बाद एक महिला ड्रेसर झल्लाती हुई आई और परिजनों को खरी खोटी सुना कर ड्रेसिंग करती देखी गई अब यहां प्रश्न यह उठता हे की ड्रेसिंग रूम के बाजू में अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदार बैठे वहीं तीसरे माले पर सिविल सर्जन व आरएमओ कार्यालय हे फिर ड्रेसिंग रूम के सभी ड्रेसर कार्यालयीन समय में कहां सेवाएं दे रहे थे या प्रबंधन की लापरवाही या मिलीभगत आमजन में सरकार के सुशासन को लेकर क्या संदेश जाएगा यह तो अस्पताल प्रबंधन ही जाने यहां जिला प्रशासन के संज्ञान में भी उक्त समाचार पत्र के माध्यम आग्रह हे की समय समय पर जिला चिकित्सालय प्रबंधन का औचक निरीक्षण होता रहे

Related Articles

Back to top button