उत्तराखंड
उत्तराखंड: उच्च शिक्षा विभाग को मिले 5 सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष

देहरादून:उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित पांच नए सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष को विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। इन सभी सहायक पुस्तकालयाध्यक्षों को दुर्गम क्षेत्र के महाविद्यालयों में प्रथम तैनाती दी गई।
डॉ. रावत ने बताया कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा विभाग में लगातार रिक्त पदों को भर रही है। सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष के नियुक्ति से महाविद्यालयों के पुस्तकालयों में छात्र छात्राओं को उचित समय पर बेहतर पुस्तकें मिल सकेंगी साथ ही पुस्तकों का व्यवस्थित रख रखाव भी किया जाएगा।




