छत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ जनसंपर्कबलौदाबाजार

आपदा पीड़ित परिवारों को 24 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

 

आपदा पीड़ित परिवारों को 24 लाख रूपये की आर्थिक सहायता

बलौदाबाजार/प्रदेश का गौरव

प्राकृतिक आपदा से मृत 6 लोगों के निकट परिजनों के लिए प्रत्येक व्यक्ति के लिए 4-4 लाख रूपये के मान से 24 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। कलेक्टर दीपक सोनी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र की धारा 6-4 के तहत 19 नवम्बर 2025 को ये स्वीकृतियां प्रदान की हैं।

जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित परिजनों मे कार्तिकराम पिता रामलाल निवासी ग्राम अमोदी तहसील टुण्डरा, तुलसी गोड़ पिता किस्नों गोड़, निवासी ग्राम घटमड़वा, तहसील टुण्डरा, पुनितराम पिता चिंताराम निवासी ग्राम पहंदा, तहसील पलारी, खेलाबाई पति स्व चौनुराम निवासी ग्राम धौराभाठा, तहसील पलारी, सावित्री पति रामखेलावन, निवासी ग्राम ओड़ान तहसील पलारी एवं गंगाप्रसाद पिता परदेशी पटेल निवासी ग्राम मरदा तहसील लवन शामिल है। पीड़ितों के निकट परिजनों के सर्पदंश, आग में जलने एवं तालाब के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई थी।कलेक्टर ने संबंधित तहसीलदारों को आरटीजीएस के जरिये पीड़ित लोगों के खाते में राशि जमा करने के निर्देश दिये हैं।

Related Articles

Back to top button