राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह पर जिला अस्पताल में स्वास्थ्य शिक्षा का आयोजन


बैकुण्ठपुरः- न्यू लाईफ हेल्थ एण्ड एजुकेशन द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बैकुण्ठपुर के बी.एस.सी. नर्सिंग सातवां सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं द्वारा जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर में स्वास्थ्य शिक्षा आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष 15 से 21 नवम्बर तक राष्ट्रीय नवजात शिश सप्ताह मनाया जाता है। इस वर्ष का थीम है- सेप्टी क्वालिटी एण्ड नेचरिंग केयर-चाईल बर्थ न्यू बोर्न है। इस थिम का उद्देश्य है जीवन के पहले दिन और सप्ताहों के दौरन नवजात शिशुओं की देखभाल के महत्व को उजागर करना है। कार्यक्रम के दौरन छात्राओं ने गर्भवती महिलओं एवं परिजनों को नवजात शिशु की गुणवत्ता पूर्ण देखभाल, स्तनपान की महत्व एवं संक्रमण रोकथाम तथा नवजात की पोषण संबंधि आवश्यकताओं के बारे में जागरूक किया गया। नर्सिंग के छात्र-छात्राओं के द्वारा चार्ट, माॅडल व पोस्टर के माध्यम से सरलता व व्यवहारिक जानकारी दी गई जिससे उपस्थित लाभार्थियों को सही विधि समझने में सहायता मिली। संस्था द्वारा एैसे शैक्षणिक, जनजागरूकता एवं कार्यक्रमों के माध्यम से समुदाय को स्वास्थ्य संबंधि महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराते हुए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में सरहनीय योगदान दिया जा रहा है। इस पूरे स्वास्थ्य शिक्षा का आयोजन श्रीमती प्रमिला सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर के द्वारा संस्था प्रबंधन के मार्गदर्शन में किया गया।



