Breaking News

जिले की विभिन्न तहसीलों के थाना क्षेत्रों से आए हिंसा से पीड़ित परिवारों को किस प्रकार कानूनी मदद लेकर न्याय मिल सके एवं पीड़ित राशि के लिए सहजीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया


राजगढ़
युवा विकास मंडल संस्था के माध्यम से राजगढ़ में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई।जिसमें जिले की विभिन्न तहसीलों के थाना क्षेत्रों से आए हिंसा से पीड़ित परिवारों को किस प्रकार कानूनी मदद लेकर न्याय मिल सके एवं पीड़ित राशि के लिए सहजीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी जी एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष साकेत शर्मा जी एवं लोक अभियोजन अधिकारी आलोक श्रीवास्तव जी उपस्थित रहे।जिसमे संस्था द्वारा अतिथियों को पौधे देकर स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रजलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई।एवं प्रोग्राम मैनेजर संस्था के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी जी द्वारा राजगढ़ जिले में महिलाओं बालिकाओं पर होने वाली हिंसा की रोकथाम हेतु शिक्षा एवं जागरूकता पर जोर देते हुए वह पर उपस्थित परिवारों से अपने बच्चों को पढ़ाने हेतु बोला गया।साथी ही कह गया बाल विवाह एक गंभीर अपराध है।कोई भी माता पिता परिवार अपने बच्चों का बाल विवाह न करे।बालिग होने पर ही विवाह करे ।नहीं तो यह गंभीर अपराध है। एवं एसपी द्वारा संस्था के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं बच्चों के लिए किए जा रहे जिले में ।कार्यों के बारे में प्रशंसा की गई।इसी के साथ जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष साकेत जी शर्मा द्वारा भी उपस्थित परिवारों को बाल कल्याण विभाग के माध्यम से परिवारों को बाल कल्याण विभाग के माध्यम से बच्चों के लिए किए जा रहे।विभिन्न प्रकार के कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।साथ ही जिला न्यायलय से आए जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री आलोक श्री वास्तव जी द्वारा भी पीड़ित प्रतिकर योजना के बारे में बताया गया साथ ही यदि कोई भी व्यक्ति झूठी एफ आई आर दर्ज करवाता है।तो उसके खिलाफ भी कानूनी प्रावधान करवाही के बारे में विस्तार से बताया गया।इसी कड़ी में संस्था के माध्यम से जरूरत मंद परिवारों के लिए नि शुल्क रूप से सामाजिक सुरक्षा स्कीम के मेले का आयोजन भी किया गया।जिसमे परिवारों कई परिवारों के आयुष्मान कार्ड,सम्बल कार्ड,श्रमिक कार्ड।बनाने एवं ई केवाईसी जैसे कार्य भी निशुल्क रूप से किए गए।जिसमे सभी परिवारों के अलग अलग डॉक्यूमेंट बनाए गए।ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ ले सके।इस कार्यक्रम में युवा विकास मंडल भोपाल एवं राजगढ़ टीम उपस्थित रही।

Related Articles

Back to top button