‘‘न्यू लाईफ‘‘ में साईबर सुरक्षा पर कार्यशाला


बैकुण्ठपुर,न्यू लाईफ हेल्थ एण्ड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग बैकुण्ठपुर में साईबर जन जागरूकता अभियान अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया। थाना बैकुण्ठपुर, जिला- कोरिया से निरीक्षक श्री विपिन कुमार लकड़ा, प्रधान आरक्षक श्री दीपक पाण्डेय, आरक्षक अजय कुजूर एवं महिला आरक्षक सुमन सिंह के द्वारा कार्यशाला आयोजित किया गया। न्यू लाईफ के संस्था प्रबंधन, समस्त शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के समक्ष साईबर फ्राॅड एवं उससे बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। पुलिस विभाग से उपस्थित प्रशिक्षकों के द्वारा बताया गया कि साईबर प्रहरी वाट्सअप ग्रुप से जुड़कर फेसबुक एवं अन्य ऐप के द्वारा हो रहे अपराधों से बचा जा सकता है। किसी भी प्रकार का साईबर फ्राड होने पर 1930 नम्बर पर डायल कर पुलिस विभाग से मदद ले सकते हैं। बिना हेलमेट एवं लाइसेंस के वाहन चलाने पर चालकों के विरूद्ध कार्यवाही हो सकती है। महिलाएं अपनी आत्म रक्षा कर सकती है एवं किसी भी जानकारी को गुप्त रूप से भी बता कर अपनी सुरक्षा कर सकती है। स्कूल, काॅलेज के विद्यार्थी एवं सभी अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से भी पुलिस थाने में अपनी परेशानियों की जानकारी प्रदान कर सकते है। कार्यशाला के अंत में संस्था संचालक डाॅ. प्रिंस जायसवाल के द्वारा पुलिस विभाग से उपस्थित प्रशिक्षकों का आभार प्रदान किया गया एवं साईबर जन जागरूकता अभियान अंतर्गत यह संदेश दिया गया कि किसी भी कार्य को गलत तरीके एवं किसी भी प्रकार के लालच में आकर अपराध न करें। इस कार्यक्रम में न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट के प्राचार्य सहित समस्त नर्सिंग शिक्षक एवं छात्र-छात्राँ उपस्थित थे।



