बिहार-झारखण्ड
रांची में सांसद खेल महोत्सव के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू

रांची: रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की पहल पर आज से रांची में सांसद खेल महोत्सव के तहत फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरूआत हुई। कांके विधानसभा क्षेत्र में आयोजित हो रहे इस दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर भाजपा रांची के ग्रामीण जिला अध्यक्ष धीरज महतो और सीआईपी के निदेशक डॉ0 बी0 के0 चौधरी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस प्रतियोगिता में दस टीमें हिस्सा ले रही हैं।




