उत्तराखंड: पुलिस महानिरीक्षक ने की अपराध और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक

देहरादून : पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, नीलेश आनंद भरणे ने एसटीएफ और सभी जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपराध और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की।
बैठक में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन, साइबर अपराधों पर नियंत्रण और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा हुई। अधिकारियों को गंभीर अपराधों में तत्काल साक्ष्य संकलन और वीडियो रिकॉर्डिंग पूरी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, अपराधियों की अवैध संपत्तियों को चिन्हित कर जांच के दौरान उनके अधिग्रहण की कार्रवाई करने को कहा गया।
वाहन चोरी और लूट जैसे अपराधों के खुलासे और बरामदगी बढ़ाने के साथ ही एनडीपीएस एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
साइबर अपराधों के त्वरित निस्तारण, खोए हुए मोबाइल फोनों की जानकारी सीईआईआर पोर्टल पर अपलोड करने तथा उत्तराखंड पुलिस एप के व्यापक प्रचार पर भी जोर दिया गया। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं की निगरानी और अराजक तत्वों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए गए।




