उत्तराखंड

उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 140 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिली तैनाती

देहरादून:चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत 140 असिस्टेंट प्रोफेसरों को विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में तैनाती दे दी गई है। इन नियुक्तियों से मेडिकल कॉलेजों में शैक्षणिक वातावरण सुदृढ़ होगा तथा शिक्षण, प्रशिक्षण एवं शोधात्मक कार्यों को नई गति मिलेगी। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेजों से सम्बद्ध चिकित्सालयों में स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी जिससे बेहतर उपचार मिल सकेगा।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा को उच्च मानकों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। असिस्टेंट प्रोफसरों की नई नियुक्ति से कॉलेजों में फैकल्टी की कमी दूर होगी और स्वास्थ्य सुविधाएं और मजबूत होंगी।

Related Articles

Back to top button