उत्तराखंड: दीपावली पर महिलाओं द्धारा लगाई गई उत्पादों की प्रदर्शनी

चंपावत :मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना के तहत चम्पावत जिले की एसएचजी की महिलाओं द्वारा जगह जगह स्टॉल लगाकर स्वनिर्मित वस्तुओं की बिक्री की जा रही है। जिले के टनकपुर , बनबसा , चम्पावत, लोहाघाट, बाराकोट पाटी, विभिन्न विकासखण्ड मुख्यालयो , कलेक्ट्रेट परिसर , बस स्टेशन सहित 20 से अधिक सार्वजनिक स्थानों में स्टॉल लगाए गए है। जिससे इन समूहों की महिलाओ की आजीविका में सुधार तो हो ही रहा है, वहीं लोगो को विभिन्न प्रकार के स्थानीय उत्पाद भी उपलब्ध हो रहे हैं।
जिले की परियोजना अधिकारी विम्मी जोशी ने बताया कि दीवावली पर्व पर हर वर्ष समूहों की महिलाओ द्वारा स्टॉल लगाकर अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाती थी। लेकिन इस वर्ष जिलाधिकारी के निर्देश के बाद विभिन्न विकास खण्डों, सार्वजनिक स्थानों में इन महिला समूहों द्वारा स्वनिर्मित उत्पादित वस्तुओं की बिक्री की जा रही है। जिसमे विभिन्न ऊलन वस्तुओं , टॉयज़,, सजावटी समान , मोमबत्ती, नमकीन, बेक़री आदि उत्पादों की बिक्री की जा रही है। जिससे इन महिलाओं की आजीविका में सुधार हो रहा है ।